मुस्लिम व सिख समुदाय के लोगों ने पेश की सौहार्द की मिशाल

रीवा | माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या भूमि विवाद के प्रकरण में दिये गये निर्णय के प्रति रीवा जिले में मुस्लिम एवं सिख समुदाय के लोगों ने सौहार्द की मिशाल पेश की। इस पर रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने दोनों धर्मों के धर्मावलंवियों को बधाई दी है। कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने अयोध्या प्रकरण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के प्रति सम्मान करते हुए संभाग के समस्त नागरिकों, समाज के सभी वर्गों, पिं्रट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी बंधुओं द्वारा समाज में अमन, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में साहस और संयम का परिचय देते हुए किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक मुबारकबाद एवं प्रकाश उत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर अपनी खुशी का इजहार करने के लिए निकाले जाने वाले जुलूस को तथा सिख समाज द्वारा परम पूज्य गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर देश, प्रदेश और समाज के हित में शांति, सद्भाव, मैत्री और भाईचारा बनाए रखने के लिए शोभा यात्रा नहीं निकाले जाने के निर्णय की सराहना करते हुए उनके प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है।


    कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि समन्वय भारत का सांस्कृतिक चिंतन है और भारत अलग-अलग धर्म, संप्रदाय, मतों और पृथक-पृथक आस्था और विश्वासों का महादेश है। किंतु हमारा सांस्कृतिक समुच्चय और अनेकता में एकता का स्वरूप अद्भुत और विराट है। यह सब बिखरे-बिखरे रंग-बिरंगे दीपों की तरह है किंतु इनकी जगमगाहट एक है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में हमें अपने चिंतन का फलक और व्यापक करना होगा क्योंकि हमारा दृढ़ विश्वास है कि नफरत इस देश की धारा नहीं है और मोहब्बत के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं है। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने अपेक्षा की है कि भविष्य में भी हम सब मिलकर रहें। प्यार, मोहब्बत, समन्वय, सद्भाव और कौमी एकता के चिराग को रोशन करते हुए देश-प्रदेश के समग्र विकास के लिए और इसे सुखद, समृद्ध तथा खुशहाल बनाने के लिए जवाबदेही के साथ अपने कत्र्तव्य का पालन करें।


Popular posts
कोरोनावायरस का असर / बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 10 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है
कोरोना का चौतरफा कहर / बाजार में सुरक्षित निवेश भी असुरक्षित हुआ, सोना 11 दिनों में 6,000 रुपए लुढ़का, चांदी, क्रूड और रुपए के भी मोल घटे
कोरोना पर सरकार की तैयारी / 22 से 29 मार्च तक भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की एंट्री बंद, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65+ उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत
तंज / पीयूष गोयल ने खिलौनों के बहाने कारोबारियों की खिंचाई की, कहा- मुश्किल में होते हैं तब उद्योग संगठन याद आते हैं
मुंबई / रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ईडी के ऑफिस में पेश हुए, यस बैंक मामले में पूछताछ हुई