भोपाल / वाल्मी के नजदीक तेंदुआ दिखने की सूचना पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम

वाल्मी के पास एक बार फिर तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को मिली है। टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रात में ग्रुप में निकलने और पालतू जानवरों को अंदर बांधने की सलाह दी। यह दूसरी बार है जब तेंदुआ वाल्मी की पहाड़ी पर पहुंचा है।


प्रत्यक्षदर्शी रशीद खान का कहना है कि वे अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क पार करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा है, लेकिन उन्हें न तो तेंदुए को पगमार्क मिले न ही सबूत।



समरधा रेंज के रेंजर एके झंवर ने बताया कि उस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट बना रहता है इसलिए रहवासियों की सूचना को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वाल्की की पहाड़ी के पास तेंदुआ पहले भी आ चुका है। यहा पर उसने बछड़े का शिकार किया था। जबकि एक बूढ़ी गाय को घायल किया था। वाल्मी में गार्डां ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी।



Popular posts
कोरोनावायरस का असर / बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 10 दिनों के लिए बंद किया जा सकता है
कोरोना का चौतरफा कहर / बाजार में सुरक्षित निवेश भी असुरक्षित हुआ, सोना 11 दिनों में 6,000 रुपए लुढ़का, चांदी, क्रूड और रुपए के भी मोल घटे
कोरोना पर सरकार की तैयारी / 22 से 29 मार्च तक भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की एंट्री बंद, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65+ उम्र के बुजुर्गों को घर में ही रहने की हिदायत
तंज / पीयूष गोयल ने खिलौनों के बहाने कारोबारियों की खिंचाई की, कहा- मुश्किल में होते हैं तब उद्योग संगठन याद आते हैं
मुंबई / रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ईडी के ऑफिस में पेश हुए, यस बैंक मामले में पूछताछ हुई